Uncategorized
84 वी. महाशिवरात्रि कार्यक्रम
ओम शान्ति। आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामां मंडी में ८४ वी. महाशिवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस त्योहार को मनाने के लिए बठिंडा के सबज़ोन इंचार्ज बी.के कैलाश दीदी जी तथा यूथ विंग के पंजाब कोऑर्डीनेटर बी.के अरुण भाई जी विशेष चंडीगढ़ से उपस्थित थे। बी के अरुण भाई जी ने महाशिवरात्रि के महत्व तथा इसके रहस्यों को समझाया और इसके साथ-साथ बी.के कैलाश दीदी जी ने महाशिवरात्रि की सभी रामां निवासी भाई बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनायें दी। सभा में जैन गर्ल कॉलेज के कमेटी मैंबरज अमरजीत जी, मक्खन लाल जी, मदन लाल जी, तरसेम चंद जी और स्टार प्लस कान्वेंट स्कूल के मालिक विजय पाल जी उपस्थित थे। उन्हें मुख्य मेहमान के रूप में आमंत्रित कर के दीप प्रज्जबलित तथा ध्वजारोहण कराया गया। झंडे के नीचे खड़े होकर बी.के रानी दीदी जी, जो तलवंडी सेंटर के इंचार्ज हैं, उन्होंने सभी भाई बहनों से प्रतिज्ञा करवाई। बी.के मधु दीदी जी, जो रामां सेंटर के इंचार्ज हैं, उन्होंने मंच का संचालन किया और आये हुए सभी मेहमानों का दिल से बहुत-बहुत धन्यावाद किया।
Brahma Kumaris raman
होली का पर्व धूमधाम से मनाया
दिनांक 10 मार्च को ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर, रामां और रामां की शाखा, संगत मंडी मैडिटेशन सेंटर,में होली का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस त्यौहार पर बी.के.मधु दीदी जी ने होली का सही अर्थ बताते हुए कहा कि होली अर्थात पास्ट को भूलना ,पवित्र रहना और मैं आत्मा उस परमपिता परमात्मा की हो ली, आदि बातों को विस्तार से बताया और सभी भाई बहनों को होली पर्व की खूब बधाईयाँ दी। सभी को तिलक लगा कर और फूलों की वर्षा करके होली को आध्यात्मिक रूप से मनाया गया और सभी भाई बहनें भी खूब ख़ुशी से धूमें और नाचे।
Uncategorized
श्री सत्यनारायण कथा का आध्यात्मिक रहस्य
रामां में पहली बार श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया कथा को सुनाने के लिए माउंट आबू से ज्ञानामृत पत्रिका की सम्पादिका बी.के. उर्मिल दीदी जी पधारे ! मधु दीदी जी ने बहुत सूंदर शब्दो में सभी का स्वागत किया बी. के. उर्मिल दीदी जी ने बहुत सुन्दर शब्दो में कथा का आध्यात्मिक रहस्य बता कर आये हुए श्रोतागणो को लाभान्वित किया !आये हुए सभी मान्यगणो को बहुत अच्छा अनुभव हुआ और बताई हुई सभी बातो को जीवन में धारण करने का सभी ने संकल्प लिया, हमारे मुख्य मेहमान अग्रवाल सभा के प्रधान तेलूराम लेहरी भाई जी को ईस्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया अंत सभी को प्रसाद भी दियागया !
Uncategorized
Raman: 83 Mahashivratri celebration
रामां मेँ महाशिवरात्रि के पावन पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया गया | जिसमे भटिंडा सब-जोन इंचार्ज कैलाश दीदी जी व आशा बहन और हॉलैंड से माइक भाई भी पधारे |
भटिण्डा सब-जोन के मुख्य संचालिका राजयोगिनी कैलाश दीदी जी ने महाशिवरात्रि का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए अपने विचार रखे। वर्तमान समय गीता में वर्णित धर्मग्लानि का समय है जबकि कल्याणकारी शिव इस कलियुग की घोर रात्रि में आकर हमें आत्मा ,परमात्मा सृष्टि चक्र एवं कर्माे की गुह्य गति का ज्ञान देकर सतयुग रूपी दिन की स्थापना कर रहे हैं । अतः हम सभी इस महाशिवरात्रि पर्व को सच्चे आध्यात्मिक अर्थ में मनायें उन पर अक के फूल कांटे चढाने के बदले मन की बुराईयों, कमी कमजोरियों को पहचान, परमात्मा पर अर्पित करे | एक दूसरे के प्रति वैरभाव, दुख देने बदला लेने की भावना रुपी विषैली आदतों का त्याग करें,व्यर्थ व अशुद्ध विचारों का त्याग कर सबके प्रति शुभ व कल्याण की भावना रखने का व्रत लें, तब परमात्मा हमसे प्रसन्न होंगे।
महाशिवरात्रि सभी पर्वो में विशेष पर्व है क्योंकि यह स्वयं सर्वशक्तिवान एवं स्वयंभू परमात्मा शिव के इस मनुष्य सृष्टि पर अवतरित होकर मनुष्य आत्माओं को उनके पाप कर्म और दुखों से मुक्त कर पुनः इस धरती पर स्वर्ग अथवा सतयुग स्थापन करने का यादगार है । जब इस धरती पर अज्ञान की काली रात छा जाती, अर्थात् सम्पूर्ण विश्व मे मानव जीवन में दुख अशान्ति और तमोप्रधानता बढ जाती ऐसी अज्ञान अंधेरी रात में परमात्मा का अवतरण होता है ।
अतः सभी ब्रह्माकुमारी बहनो ने मिल कर केक काट कर परमात्मा का जन्मदिन मनाया व परमपिता परमात्मा का ध्वज लहराया और ध्वज के नीचे बी.के आशा बहन ने प्रतिज्ञा रूपी व्रत दिलाये, अंत में रामां की संचालिका बी.के मधु दीदी जी ने आये हुए सभी मेहमान गणों का धन्यवाद किया
-
news4 years agoMeditation Camp in Raman At park
-
Brahma Kumaris raman4 years agoRama Brahma Kumaris Observe 56th Remembarnce Day of Mamma
-
Brahma Kumaris raman5 years agoसंगत में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई
-
Brahma Kumaris raman6 years agoसंगत में महाशिवरात्रि महोत्सव
-
news4 years agoरामां सेंटर पर विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
-
Brahma Kumaris raman6 years agoघर-घर में शिव संदेश
-
Brahma Kumaris raman6 years agoतनावमुक्त व साकरात्मक जीवन शैली प्रोग्राम
-
Brahma Kumaris raman6 years agoहोली का पर्व धूमधाम से मनाया

















