Connect with us

Uncategorized

Har Ghar Mashal Nasha Mukt Punjab, Brahmakumaris Raman

Published

on

हर घर मशाल, नशा मुक्त पंजाब के तहत ब्रह्माकुमारीज़ ने मशाल व मोमबत्तियाँ  लेकर नशा मुक्त रैली निकाली जिसमे सभी आश्रम के भाई बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी ने अपने हाथो मे एक मोमबत्ती लेकर इस नशा मुक्त रैली में अपना सहयोग दिया

रामा सेंटर इंचार्ज मधु बहन जी ने सभी भाई बहनो से संकल्प करवाया  कि न हम नशा करेंगे न ही हम परिवार में किसी को करने देंगे मोमबत्ती की लो की तरह सदा सबको रोशनी देते रहेंगे और नशा मुक्त रहने की प्रेरणा देंगे

अगर हर घर का एक व्यक्ति भी प्रतिज्ञा करे तो भी हम पंजाब को नशा मुक्त कर सकते है

IMG_20180715_200406

 

Continue Reading

Brahma Kumaris raman

होली का पर्व धूमधाम से मनाया

Published

on

By

दिनांक 10 मार्च को ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर, रामां और रामां की शाखा, संगत मंडी मैडिटेशन सेंटर,में होली का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस त्यौहार पर बी.के.मधु दीदी जी ने होली का सही अर्थ बताते हुए कहा कि होली अर्थात पास्ट को भूलना ,पवित्र रहना और मैं आत्मा उस परमपिता परमात्मा की हो ली, आदि बातों को विस्तार से बताया और सभी भाई बहनों को होली पर्व की खूब बधाईयाँ दी। सभी को तिलक लगा कर और फूलों की वर्षा करके होली को आध्यात्मिक रूप से मनाया गया और सभी भाई बहनें भी खूब ख़ुशी से धूमें और नाचे।

Continue Reading

Uncategorized

84 वी. महाशिवरात्रि कार्यक्रम

Published

on

By

ओम शान्ति। आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामां मंडी में ८४ वी. महाशिवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस त्योहार को मनाने के लिए बठिंडा के सबज़ोन इंचार्ज बी.के कैलाश दीदी जी तथा यूथ विंग के पंजाब कोऑर्डीनेटर बी.के अरुण भाई जी विशेष चंडीगढ़ से उपस्थित थे। बी के अरुण भाई जी ने महाशिवरात्रि के महत्व तथा इसके रहस्यों को समझाया और इसके साथ-साथ बी.के कैलाश दीदी जी ने महाशिवरात्रि की सभी रामां निवासी भाई बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनायें दी। सभा में जैन गर्ल कॉलेज के कमेटी मैंबरज अमरजीत जी, मक्खन लाल जी, मदन लाल जी, तरसेम चंद जी और स्टार प्लस कान्वेंट स्कूल के मालिक विजय पाल जी उपस्थित थे। उन्हें मुख्य मेहमान के रूप में आमंत्रित कर के दीप प्रज्जबलित तथा ध्वजारोहण कराया गया। झंडे के नीचे खड़े होकर बी.के रानी दीदी जी, जो तलवंडी सेंटर के इंचार्ज हैं, उन्होंने सभी भाई बहनों से प्रतिज्ञा करवाई। बी.के मधु दीदी जी, जो रामां सेंटर के इंचार्ज हैं, उन्होंने मंच का संचालन किया और आये हुए सभी मेहमानों का दिल से बहुत-बहुत धन्यावाद किया।

Continue Reading

Uncategorized

श्री सत्यनारायण कथा का आध्यात्मिक रहस्य

Published

on

By

रामां में पहली बार श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया कथा को सुनाने के लिए माउंट आबू से ज्ञानामृत पत्रिका की सम्पादिका बी.के. उर्मिल दीदी जी पधारे ! मधु  दीदी जी ने बहुत सूंदर शब्दो में सभी का स्वागत किया        बी. के. उर्मिल दीदी जी ने बहुत सुन्दर शब्दो में कथा का आध्यात्मिक रहस्य बता कर आये  हुए श्रोतागणो  को लाभान्वित किया !आये  हुए सभी मान्यगणो को बहुत अच्छा अनुभव हुआ और बताई हुई सभी बातो को जीवन में धारण करने का सभी ने संकल्प लिया, हमारे मुख्य मेहमान अग्रवाल सभा के प्रधान तेलूराम लेहरी भाई जी को ईस्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया अंत  सभी को प्रसाद भी दियागया  !

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Raman