Connect with us

news

Illeness to Wellness by DR. Prem Masand Bhai at Raman Mandi

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ की तरफ से बहुत सुन्दर प्रोग्राम का आयोजन किया गया illness to wellness व internatinal yoga day जिसमे माउन्ट आबू से भ्राता डॉ प्रेम मसंद जी व वाराणसी से सीमा बहन जी और गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी से G.M of Construction department राजीव परमार भाई जी व उनकी युगल बहन वैशाली ! रामां सेण्टर इंचार्ज मधु दीदी जी ने सबका शब्दो से व शिवाली बहन ने फूल गुच्छो से सबका स्वागत किया ! दीप प्रज्वलन भी किया गया ! डॉ प्रेम मसंद भाई जी ने बहुत सुन्दर तरीके से समझाया की हमारी सोच ही सभी बीमारियों का कारण है अगर हम पॉजिटिव सोचे तो हम बीमारियों से मुक्त हो सकते है ! बहन सीमा जी ने सबको बहुत सुन्दर योग अभ्यास करवाया! रामां chemist association ने डॉ प्रेम मसंद भाई जी को सम्मनित किया ! अंत में राजीव परमार भाई जी ने अपने शुभ वचन रखे की मैडिटेशन हमे जिंदगी में सुख देता है और हमे सबके लिए व अपने लिए पॉजिटिव सोचना चाइये! राजिंदर भाई जी ने आये हुए सभी भाई बहनो व मेहमानो का थैंक्स किया!  मधु दीदी जी ने राजीव परमार को व chemist association को प्रसाद व गिफ्ट दिए !

Continue Reading

news

रामां सेंटर पर विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज रामां के सेंटर पर बहुत सुंदर दशहरा पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ! जिसमें हमारे मुख्य मेहमान सुरेंद्र नाथ महेश्वरी जी (president of Gaushala) व तहसीलदार तलवंडी साबो थे प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई इसमें आमंत्रित थे  कृष्ण जी (President of S.S.D Dhramshala )  डॉ के.के गुप्ता जी,  डॉ रमेश जैन,  मंधीर ज्वैलर जी , सुरेंद्र जी, संगीत जी , रामपाल बेनीवाल ( Artist, Cartoonist )  !  मिंटू भाई जी ने व प्रमोद भाई जी ने बहुत सुंदर गीत  प्रस्तुत किए फिर बहुत सुंदर स्वागत नृत्य हुआ व एक नाटक प्रस्तुत किया गया रावण अभी जिंदा है ! बहन वैदेही एक छोटी सी बच्ची ने इंग्लिश में दशहरे का अर्थ बताया !

मधु बहन ने बताया रावण हमारे ही अंदर बैठे हुए पांच विकारों काम,क्रोध लोभ,मोह, अहंकार और बुराइयों का प्रतीक है जैसे हम अपने अंदर के रावण को समाप्त करेंगे उस दिन हम रामराज्य अर्थात नई दुनिया, नया युग लेकर आएंगे ! साथ में रावण दहन किया गया
अंत में आए हुए मेहमानों को ईश्वरीय सौगात व प्रसाद दिया
और भाई बहनों को प्रसाद दिया गया !
Continue Reading

news

Rakhi Celebration In Raman

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ रामां सेण्टर पर राखी का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया गया | रामां  सेण्टर पर भटिंडा Sub Zone Incharge Rajyogini b.k Kailash didi ji पधारे उन्होंने राखी का अर्थ बताया राखी पवित्रता का त्यौहार है एक दूसरे के साथ सच्चाई व प्यार का प्रतीक है सबको राखी बाँधी व प्रतिज्ञा के रूप में सबसे एक अच्छाई धारण करवाई बाद में सबको ईस्वरीय प्रसाद दिया गया

B.k Madhu Didi  ( Raman Center Incharge) जी ने सभी  जजों, बैंक ऑफिसर्स,तहसीलदार MC व अन्य सभी को राखी बाँधी और ईश्वरीय प्रसाद,सौगात दी |                                                                            1:-    तहसीलदार    2:- जगतार सिंह  नायब तहसीलदार   3 :-  प्रवीन भाई जी MC  4:- ईश्वरीय सौगात देते हुए 5 :- बैंक ऑफिसर   6 :-जीत महिंदर सिंह सिद्धू अकाली दल Ex MLA  Talwandi sabo     7 :- बैंक ऑफिसर  8 :- बैंक ऑफिसर  9:- Rakhi celebration in Sangat  10 :- Rakhi celebrate in raman  11 :- कृष्ण कुमार मित्तल प्रेजिडेंट नगर कॉउन्सिल 12 :-judges , Ratandeep singh , Akbar Khan , Anupum Gupta

 

Continue Reading

news

Meditation Camp in Raman At park

Published

on

By

रामां में वाटर वर्क्स सोसाइटी  की तरफ से ब्रह्माकुमारीज़ का मैडिटेशन कैंप करवाया गया इस प्रोग्राम  की मुख्या वक्ता रामां  सेण्टर इंचार्ज बी.के मधु  जी ने बताया की  शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमे सैर, व्यायाम, अच्छी डाइट चाहिए इसी प्रकार हमारे मन को भी अच्छे विचारो का भोजन और पॉजिटिव थिंकिंग चाहिऐ जिससे हमारा मन भी स्वस्थ रह सके उन्होंने सबको मैडिटेशन का अभ्यास करवाया की परमात्मा से शक्ति लेने पर हमारा मन कैसे चार्ज होता है  सबको शांति की अनुभूति हुई |

प्रोग्राम में  मुख्य मेहमान president municipal committee भ्राता कृष्ण कुमार भाई जी ने कहा  की हमारे जीवन में मैडिटेशन का बहुत   महत्व  है हमे ऐसे सभा बार बार आयोजित करनी चाहिये  जिससे हम अपने जीवन को शांति और खुशियों से भर सके अंत में सबने  प्रसाद ग्रहण किया

Continue Reading

Brahma Kumaris Raman