Brahma Kumaris raman
घर-घर में शिव संदेश

आज ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामां मंडी में बी.के नरेश भाई जी के घर महाशिवरात्रि का सन्देश दिया गया। इस प्रोग्राम में बी.के पूजा बहन ने मन के विचारों को सकरात्मक बनाकर घर ग्रहस्त में सुख शांति का जीवन कैसे जीयें के बारे में बताया। बी.के मधु दीदी, जो कि रामां सेंटर के इंचार्ज हैं, उन्होंने महाशिवरात्रि पर शिव के अवतरण का सन्देश दिया तथा राजयोग का जीवन में महत्व समझाया। बाद में परिवार वालों को ईश्वरीय सौगात दी गई।
Brahma Kumaris raman
Vaccination Camp Inaugurated

रामां में गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से गीता भवन में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे मुख्या मेहमान जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू हल्का प्रधान तलवंडी साबो और ब्रह्माकुमारीज़ रामां सेण्टर की संचालिका बी.के मधु बहन ने रिबन काटकर कैंप की शुरुआत की रामां के कई सोशल क्लब भी इसमें सम्मिलित थे इस कम्प के दौरान 200 लोगो ने वैक्सीनेशन लगवाई
Brahma Kumaris raman
Rama Brahma Kumaris Observe 56th Remembarnce Day of Mamma

रामां | प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती मम्मा की 56 वी पुण्य तिथि मनाई गयी राजयोगिनी बी.के मधु दीदी, नगर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मित्तल जी ने जगदम्बा सरस्वती के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये
नारी सकती की यथार्थ पहचान ,दिव्यता ,पवित्रता, सत्यता ,सरलता के साथ अनुपम दिव्या शक्तियों की दिव्या मूर्ति सरस्वती को उनकी रूहानी पलना देने की खूबी के कारण युवा अवस्था की कन्या होते भी सभी उन्हें मां कहकर सम्बोदित करते थे
बी.के मधु दीदी जी ने मम्मा के जीवन पर प्रकाश डाला व नगर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मित्तल जी ने जगदम्बा सरस्वती जी के जीवन से प्रेरित हुए और उन महान आत्मा के प्रति दिल के उदगार प्रकट किये
कार्यक्रम का संचालन बी.के शीतल बहन ने किया | बी.के डॉ शिवाली बहन ने फूल गुच्छों से आये हुए मेहमानो का स्वागत किया व बी.के दिवांशु भाई ने सूंदर कविता गाई बी.के वीणा जी और बी.के अमन भाई जी ने मम्मा की विशेषताओं को प्रस्तुत किया अंत में सभी ने प्रभु प्रसाद ग्रहण किया
Brahma Kumaris raman
ओम शांति भवन रांमा में महाशिवरात्रि का त्यौहार बनाया गया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ॐ शांति भवन रामां में महाशिवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाई गई,जिसमे मुख्य मेहमान रवि प्रीत सिद्धू जी (तलवंडी साबो ) व भटिंडा से सब जोन इंचार्ज राजयोगिनी बी.के कैलाश दीदी जी उनके साथ शिवानी दीदी जी ,बुढलाडा से सेंटर इंचार्ज बी.के रजिंदर दीदी जी, तलवंडी से आशा बहन व भुच्चो से अन्नु दीदी जी पधारे ! सभी आये हुए मेहमानो का तलवंडी से आयी हुई आशा बहन ने फूलगुच्छो से स्वागत किया ! बी.के रजिंदर दीदी जी ने महाशिवरात्रि का रहस्य व महत्व बताया और आत्माओं को आज के समय में कैसे इन् त्योहारों को मनाना है उसके बारे में विस्तार से बताया और हमारे मुख्य वक्ता बी.के कैलाश दीदी ने आशीर्वचन से सबको मंत्रमुक्ध कर दिया व बी.के शिवानी दीदी जी ने तनावमुक्त व खुश कैसे रहे अपने जीवन की वैल्यूज को समझने के लिए जीवन में क्या बदलाव किये जाएं इस विषय पर प्रकाश डाला, इसके पश्चात् सबको मेडिटेशन की अनुभूति भी करवाई । पूजा बहन ने बहुत सूंदर नृत्य प्रस्तुत किया मुख्य मेहमानों के द्वारा केक कटिंग व ध्वजारोहण की रस्म भी करवाई गई। मुख्य मेहमान के रूप में भ्राता रवि प्रीत सिद्धू (तलवंडी साबो ) जी को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया। मधु दीदी जी ने सभी आये हुए भाई बहनो का तथा मुख्य मेहमानों का धन्यवाद किया व सभी भाई बहनो ने प्रसाद के रूप में ब्रह्मभोजन ग्रहण किया ।
-
news4 years ago
Meditation Camp in Raman At park
-
Brahma Kumaris raman4 years ago
Rama Brahma Kumaris Observe 56th Remembarnce Day of Mamma
-
Brahma Kumaris raman4 years ago
संगत में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई
-
news4 years ago
रामां सेंटर पर विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
-
Brahma Kumaris raman5 years ago
संगत में महाशिवरात्रि महोत्सव
-
Brahma Kumaris raman5 years ago
तनावमुक्त व साकरात्मक जीवन शैली प्रोग्राम
-
Uncategorized5 years ago
84 वी. महाशिवरात्रि कार्यक्रम
-
Brahma Kumaris raman5 years ago
होली का पर्व धूमधाम से मनाया